आज थम जायेगा 7th PHASE के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर

7th PHASE

पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए सभी प्रत्याशी और उनके दल के नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सातवें चरण का चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे से थम जायेगा। सातवें चरण के मतदान में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है तो देश भर के कुल 57 सीटों पर। सभी चरणों के मतदान का परिणाम चार जून को घोषित होगा। सातवें चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीट पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, सासाराम, नालंदा, जहानाबाद और बक्सर लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

सभी जगहों पर एक जून को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा और शाम के 6 बजे तक मतदान होगा। बात करें अगर सिर्फ बिहार की तो बिहार के सभी सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं। सबके भाग्य का फैसला मतदाता एक जून को करेंगे जो कि ईवीएम में कैद हो जाएगा और उसका परिणाम निकलेगा चार जून को। चार जून को अंतिम रूप से परिणाम घोषित होने के साथ ही स्पष्ट हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATLIPUTRA LOKSABHA: कौन जीतेगा लोगों का भरोसा, रामकृपाल या मीसा

7th PHASE 7th PHASE

7th PHASE

Share with family and friends: