Bihar Jharkhand News

‘समाधान यात्रा का मकसद लोगों की समस्याओं को जानना है’

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp


MOTIHARI: समाधान यात्रा का मकसद सिर्फ लोगों की समस्याओं को जानना और उसके तहत नीति तैयार करना है. यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में समाधान यात्रा के दौरान कही. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा के जरिये और कौन- कौन से काम करने हैं जिसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए वो सभी जानने के लिए खुद लोगों के बीच पहुंच रहा हूं. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है.


पूर्वी चंपारण को दी कई सौगात


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के तहत पूर्वी चम्पारण जिला को कई सौगात दी है. विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करने के पहले उन्होंने जिला परिषद कार्यालय परिसर में बने जिला पंचायत संसाधन केंद्र, कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवा पंचायत में बने बायो गैस प्लांट और अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई,सदर अस्पताल परिसर में बने ओपीडी भवन,सुगौली प्रखड के उत्तरी सुगांव पंचायत के जीविका भवन का उद्घाटन किया.


समाधान यात्रा में नीतीश के साथ ये रहे मौजूद

समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी,मंत्री शमीम अहमद,मंत्री आलोक मेहता ओर मंत्री सुनील कुमार रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद सिन्हा मौजूद रहे. कलेक्ट्रिएट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जीविका की दीदियों से भी मिले ओर उनके कार्याे को जाना. स्टॉलों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय के राधाकृष्ण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करने चले गए.


मुख्यमंत्री ने किया कई गांवों का भ्रमण


इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने बंजरिया प्रखंड के सिसवा गाँव का भ्रमण किया। जहाँ उन्होंने निजी मदरसा को देखा. इस दौरान मदरसा के बच्चों ने मुख्यमंत्री के स्वागत में गीत गाये. गांव में सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया. जो पहले चरण में सिसवा गाँव को बिजली की आपूर्ति करेगा. जिसका संचालन जीविका करेगी.

Recent Posts

Follow Us