निरसा : कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा बाड़ी पंचायत सचिवालय के पीछे घने जंगलों के बीच में विजिलेंस एवम टास्क फोर्स की टीम ने आउटसोर्सिंग नुमा अवैध उत्खनन स्थल की भराई करवाई.
आपको बता दें कि 11 नवंबर को इसीएल साकतोड़िया की टास्क फोर्स और विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भुरकुंडा बाड़ी का औचक निरीक्षण किया और जब टीम उस स्थल पर पहुंची तो पाया कि डायनामाइट की सहायता से ब्लास्टिंग करके कोयला निकाला जा रहा था. टीम ने स्थल निरीक्षण करने के बाद पूरी जानकारी इसीएल हेड क्वार्टर को दी और इसीएल हेड क्वार्टर ने वहां भराई का आदेश जारी किया. आदेश का पालन करते हुए टीम ने सोमवार को कालूबथान पुलिस और इसीएल सिक्योरिटी टीम की उपस्थिति में जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध उत्खनन स्थल की भराई करवाई.
रिपोर्ट : संदीप शर्मा
