पटना: भारी बारिश की वजह से देश के कई राज्यों की नदियों में जलस्तर में वृद्धि हो रही है। बिहार में बहने वाली गंडक, कोसी समेत गंगा नदी में भी जलस्तर काफी बढ़ गया है। गंडक और कोसी के तटीय इलाकों में तो पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है वहीं गंगा नदी का जलस्तर भी वार्निंग लेवल के करीब पहुंच चुका है। राजधानी पटना में गंगा नदी में जलस्तर वार्निंग लेवल से महज एक मीटर नीचे है तो डेंजर लेवल से दो मीटर।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार की देर रात तक गंगा का जलस्तर 45.730 मीटर था जो कि वार्निंग लेवल से महज एक मीटर नीचे है। पटना में गंगा नदी में जलस्तर का वार्निंग लेवल 47.60 मीटर है जबकि डेंजर लेवल 48.60 मीटर। केंद्रीय जल आयोग के विशेषज्ञों और कर्मियों के अनुसार अगर जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही तो अगले एक से दो दिने में पटना में जलस्तर वार्निंग लेवेल को पार कर जाएगा।
यह भी पढ़ें- अभी और महंगी होगी Vegetables, अभी और महंगी होगी सब्जी, दुकानदारों ने कहा जब तक…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Water Level Water Level
Water Level
Highlights