पटना : राजधानी पटना में गंगा नदी लाल निशान के पार है। पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पुनपुन नदी का पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बिहार में लगातार कई जिलों में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसे आम लोगों का जीवन क्षतिग्रस्त हो रहा है। पटना के गंगा नदी दीघा घाट (25 सेंटीमीटर), गांधी घाट (82 सेंटीमीटर) और हाथीदाह घाट में जलस्तर 71 सेंटीमीटर के ऊपर बह रहा है। पटना सहित बिहार के कई जिलों में दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। जिससे गंगा नदी से लेकर सोन नदी के अलावा कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पटना के दीघा घाट से न्यूज 22स्कोप की टीम ने जायजा लिया।
यह भी पढ़े : ‘बिहार में जो अपराध होता था राजद के लोग थे उसके जनक’
यह भी देखें :
अविनाश सिंह की रिपोर्ट