बिहार से अभी 3 महिला सांसद, आरक्षण के बाद हो जाएगी 13

पटना : बिहार से अभी तीन महिला सांसद हैं। महिला आरक्षण बिल पास होने से संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी। मोदी सरकार ने आज नई संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेस कर दिया गया है। अब महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा। लोकसभा में भी अभी 78 महिला सांसद है लेकिन 33 फीसदी आरक्षण लागू होने के बाद यह संख्या बढ़कर 181 हो जाएगी। बता दें कि राज्यसभा में 21 सितंबर को पेश किया जाएगा।

बिहार में तीन महिला सांसद, तीनों नेताओं की पत्नी

बिहार से तीन महिला सांसद हैं, लेकिन तीनों नेता की पत्नी हैं। वैशाली सीट से रालोजपा सांसद वीणा सिंह के पति दिनेश सिंह की गिनती दिग्गज नेताओं में होती है। इसी तरह सीवान सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह भी राजनीति में पहले से सक्रिय हैं। सीवान में अजय सिंह की राजनीति सक्रियता देखते हुए ही जदयू ने 2019 में कविता को टिकट दिया था। शिवहर से रमा देवी का राजनीतिक बैकग्राउंड भी पारिवारिक हैं। रमा देवी के पति बृज बिहारी प्रसाद लालू सरकार में मंत्री थे।

Share with family and friends: