सभा में सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
कुढ़नी : सीएम नीतीश की चुनावी सभा- बिहार के कुढ़नी में उपचुनाव को लेकर इस समय प्रचार चल रहा है.
सीएम नीतीश कुमार भी चुनावी सभा को संबोधित करने कुढ़नी पहुंचे.
जहां वे जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) के
अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शर्म करो,
डूब मरो के साथ-साथ हाय हाय के नारे लगा रहे थे.
उन नारों को सुन नीतीश कुमार के समर्थकों ने सभी अभ्यर्थियों को कुर्सियों से मारकर भगा दिया.
कुछ अभ्यर्थियों को चोटें भी आयी है. इस बीच दोनों ओर से जमकर कुर्सियां चली.

सीएम नीतीश की चुनावी सभा: महागठबंधन सरकार से भी टूट रहा है भरोसा
बता दें कि चुनावी सभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव में भी मौजूद थे.
महागठबंधन के जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए सीएम नीतीश वोट मांग रहे थे.
इसी दौरान बवाल हो गया. सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थियों ने कहा कि जब से महागठबंधन
की सरकार बनी है तब से शिक्षक अभ्यर्थियों को तेजस्वी यादव पर पूरा भोरासा था,
लेकिन अब भरोसा टूटता दिख रहा है.

कुर्सी चली तो सीटीईटी और भीड़ के बीच मची भगदड़
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) स्टेज पर एक तरफ संबोधन कर रहे थे तो
वहीं सामने दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे. वो मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो
के साथ-साथ हाय-हाय का नारा लगा रहे थे. इसी दौरान उनके समर्थक अभ्यर्थियों से भिड़ गए.
एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हो गई. कुर्सी चली
तो भगदड़ मच गया. समर्थक छात्रों पर ताबड़तोड़ कुर्सियां फेंकने लगे. सभा के दौरान
लगी पीछे की सारी कुर्सी तोड़ दी गई. आगे मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधन कर रहे थे.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शिक्षक अभ्यर्थियों और समर्थकों में बवाल हो रहा.
सीएम नीतीश की चुनावी सभा: सातवें चरण शिक्षक नियोजन की मांग
आज मुख्यमंत्री कुढ़नी में जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए प्रचार प्रसार कर रहे.
छात्र लगातार बिहार सरकार से अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं जिसपर ये बवाल हुई है.
बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीटीईटी और बीटीईटी छात्र सातवें चरण की शिक्षक नियोजन करने को लेकर बिहार सरकार से मांग कर रहे.
इससे पहले पटना में कई दफे उन्होंने धरना प्रदर्शन किया है.
अभ्यर्थियों को बीजेपी का भी समर्थम मिला है.
संजय जायसवाल ने तो बिहार सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया था.
रिपोर्ट: राजीव कमल