खगड़िया : खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में अज्ञात शातिर चोरों द्वारा सोमवार की देर रात कीमती सामान को चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल कर्मी एएनएम कुमारी बेबी देवी, राजकुमार और सुबास चौधरी ने कहा कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पहुंच ज्यों ही बिल्डिंग का ताला खोला तो पीछे का दरवाजा खुला पाया। ओपीडी से स्टोर रूम तक में कुल तीन दरवाजे को खुला पाया और तीन बैटरी और दो इन्वर्टर गायब पाए। तो दंग रह गए।
सूचना प्राप्त होते ही पंचायत समिति सदस्य मिथलेश कुमार, वार्ड सदस्य मंटुन चौधरी और बिकेश राय आदि कई अन्य ग्रामीण भी पहुंच घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कीमती सामानों की चोरी की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों रुपए की लागत से बने अस्पताल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से एक भी सीसीटीवी कैमरे का न होना और ना ही नाइट गार्ड की नियुक्ति, मुख्य द्वार पर भी कर्मियों द्वारा एक भी ताला ना होने भी चोरों को चोरी किए जाने का अवसर प्रदान करना बताया।
यह भी देखें :
बहरहाल, सूचना मिलते ही परबत्ता थाना के दरोगा दीपक कुमार समेत कई अन्य पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच पुलिसिया जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : गोली मारकर युवक की हत्या, घटना के विरोध में सड़क जाम
राजीव कुमार की रिपोर्ट