पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस ने बिहार में अबतक 54 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस इससे पहले दो लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 48 प्रत्याशियों के नाम थे, वहीं दूसरी सूची में सिर्फ एक प्रत्याशी का नाम था।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम थे
आपको बता दें कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम थे जिनमें कुटुम्बा सीट से पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख राजेश राम और कदवा से सीएलपी नेता शकील अहमद खान को मैदान में उतारा गया। पार्टी ने राजद सहित महागठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देने से पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : बाबा बूढ़ानाथ दरबार पहुंचे भागलपुर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, आज भरेंगे पर्चा
Highlights