Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

खूंटी में बाइक पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र समेत तीन की मौके पर मौत

रांची: झारखंड के खूंटी जिले में सोमवार को कर्रा-बेड़ो मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा दोपहर के वक्त संगोर स्कूल मोड़ के पास हुआ, जब एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। मृतकों की पहचान मालगो गांव निवासी रेला मिंज (48 वर्ष), उनके पुत्र अभिषेक मिंज (20 वर्ष) और भतीजे रोहित मिंज (22 वर्ष) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रेला मिंज अपने बेटे और भतीजे के साथ बाइक से बिरदा गांव गए थे। वापसी के दौरान संगोर गांव के पास बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे गम्हार के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कर्रा थाना की एसआई निशा कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और शवों को कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा गया।

इस हादसे की खबर फैलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। शवों को देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। आसपास के ग्रामीण भी इस हृदयविदारक घटना से गहरे शोक में डूब गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...