Thursday, August 28, 2025

Related Posts

स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Saraikela: अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज की ओर से स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आदित्यपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार निर्मल ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आर्का जैन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. अंगद तिवारी ने स्वामी जी के जीवन और विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं और समाज के लोगों से स्वामी जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।

मुख्य संरक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वारा समाज सुधार और किसानों के हित में किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका योगदान आज भी प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर वक्ताओं में उपेन्द्र शर्मा, जटाशंकर पांडेय और सुधीर सिंह ने स्वामी जी के जीवन और विचारधारा को आज के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में अत्यंत प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अशोक कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीरेंद्र तिवारी ने किया।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe