त्रिवेणी सैनिक माइनिंग व्यू प्वाइंट में 35 मीटर की ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा

रांची: विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहें हमारा। इसी संकल्प के साथ झारखंड के हजारीबाग स्थित एनटीपीसी की खनन परियोजना पकरी बरवाडीह में खनन कार्य में लगे एमडीओ त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने व्यू प्वाइंट में 35 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया।

35 मीटर के इस पोल पर जो ध्वज लहराएगा उसकी लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट है। टीएसएमपीएल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी . कार्तिकेयन ने एक सादे समारोह में अपने कर्मियों की मौजूदगी में फीता काट कर इस राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया।

इस मौके पर परियोजना निदेशक संजय कुमार खटोड़ भी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में बी. कार्तिकेयन ने कहा कि यह मेरे जीवन का स्वर्णिम दिन है और यह मेरे लिए एक भावुक पल है। राष्ट्रीय ध्वज” किसी भी देश की आज़ादी और संप्रभुता का प्रतीक होता है|

उन्होंने कहा कि हर नागरिक को भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए। किसी को भी अगर राष्ट्रहित में काम करने का मौका मिले तो उन्हें बढ़ चढ़ कर इसमें शामिल होना चाहिए।

इस मौके पर परियोजना निदेशक संजय कुमार खटोड़ ने कहा कि आज हम सभी गौरवांवित महसूस कर रहें। ये राष्ट्रीय ध्वज हम सभी को देश के विकास को और तेज करने की प्रेरणा देता रहेगा।

हम सभी को यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा। भारत देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे।

Share with family and friends: