डिजीटल डेस्क : Breaking – RG Kar कांड के विरोध में तृणमूल नेता जौहर सरकार ने छोड़ी सांसदी, ममता को भेजा पत्र । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते 8-9 अगस्त को हुए मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर के बाद लगातार बढ़ते जनाक्रोश के बीच राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में भी खिलाफत का लावा फूटा है।
पूरे घटनाकांड के विरोध में तृणमूल नेता जवाहर सरकार ने सांसदी छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने घटना के प्रति अपने को भीतर से काफी व्यथित बताते हुए सांसद पद से इस्तीफा दिया है।
इस संबंधी एक पत्र उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा है।
खत में दागा सवाल – कहां खो गईं पुराने तेवरों वाली ममता?
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को भेजे दो पेज के पत्र में सांसद जवाहर सरकार ने उनके बदले सियासी तेवर और अंदाज पर सवाल दागा है और पुराने तेवरों वाले ममता बनर्जी के विलुप्त होने पर गहरी निराशा जाहिर की है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिए पत्र में सांसद जवाहर सरकार ने लिखा है –‘ मैं पिछले एक महीने से RG Kar वाली घृण्य घटना पर लोगों का आक्रोश और नाराजगी को बड़े ही सब्र और धैर्ये से देखा।
घटना को लेकर लोगों में जिस तरह का आक्रोश और गुस्सा है, उसे देखते हुए मैं इस काफी चिंतित हुआ और उधेड़बुन में पड़ गया कि आप क्यों नहीं पीड़ित और उद्वेलित जूनियर डॉक्टरों के पास दौड़कर गईं ?
और उनका दुख-दर्द क्यों साझा नहीं किया ? और क्यों उनकी आवाज को बुलंद नहीं किया ? अब जो आपकी सरकार पूरे मामले पर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है या कदम उठा रही है, वह सीधे और सपाट शब्दों में काफी कम है।
सच्चाई यही है कि बहुत देर हो चुकी है। मैं अगले कुछ दिनों में दिल्ली जाकर राज्यसभा के सभापति से मिलूंगा और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। साथ ही राजनीति से पूरी तरह विदाई ले लूंगा।….आदर और शुभेच्छा स्वीकार करें’।
Highlights