मोतिहारी : मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूट लिए। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अपराधियों ने चांदमारी बलुआ रोड में स्थित भारती एयरटेल पेमेंट बैंक के काउंटर पर पहुंचे दो हथियारबंद अपराधियों ने पहले एक ग्राहक को पिस्तौल के नोक पर ले लिया।फिर काउंटर पर खड़े दुकानदार पर को हथियार का भय दिखाकर दो लाख रुपया लूट लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ पुलिस टीम पहुंची और पूछताछ के बाद घटना की जांच शुरू कर दी।घटना बीते देर शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते देर शाम दो युवक भारती एअरटेल पेमेंट के काउंटर पर पहुंचे।जहां पहले से मौजूद एक ग्राहक को अपराधियों ने हथियार के नोक पर कब्जे मामले ले लिया। फिर काउंटर पर खड़े दुकानदार पर हथियार तान दिया और दूसरे अपराधी ने चाकू दिखाकर कैश काउंटर से दो लाख रुपया लूट लिया। भागने के क्रम में अपराधियों ने हवाई फायरिंग की। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है।
यह भी देखें :
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात समेत पुलिस टीम पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार, चांदमारी चौक के समीप स्थित भारती एअरटेल फाइनांस कम्पनी में आए दो अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूटकर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी कर दिया गया है।वैज्ञानिक और तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के उद्भेदन के लिए डीएसपी सदर वन शिखर चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।
यह भी पढ़े : बदमाशों ने शो-रुम मालिक को दुकान में घुसकर चाकू से किया हमला
सोहराब आलम की रिपोर्ट