धनबाद : जीटी रोड पर हथियार का भय दिखाकर कोलियरी क्षेत्र के वाहनों से डीजल चोरी और लूट करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को धनबाद पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है बल्कि उनके पास से हथियार, जिंदा कारतूस सहित एक बोलेरो, एक स्विफ्ट डिजायर और दोनों वाहनों पर लदे करीब 80 लीटर डीजल और तेल निकलने के उपकरण, दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.
धनबाद मुख्यालय 01 डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को काफी दिनों से इस गिरोह के सक्रिय सूचना मिल रही थी. बीती रात गुप्त सुचना मिली की गिरोह के सदस्य केंदुआडीह से टुंडी की ओर निकले है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोहार बरवा के पास वाहन चेकिंग चलाया गया. दोनों वाहनों का पीछा कर पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा जबकि अँधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी भागने में सफल हुए.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान अंगद कुमार सोनकर और राजू सोनकर के रूप में हुई. जिनके पास से लोडेड पिस्टल भी मिला है. अपराधियों ने पूर्व में किये गए गोविंदपुर के जंगलपुर में हथियार के बल पर डीजल लूट की घटना में भी अपनी संलिप्ता को स्वीकार की है.
रिपोर्ट : राजकुमार जयसवाल
बेगूसराय में बेखौफ अपराधी, 3 बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी खुली चुनौती