Latehar: नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए बालूमाथ पुलिस ने गुरुवार की देर शाम जोगियाडीह मोड़ के पास बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल (संख्या JH01DB-4500) पर सवार दो तस्करों को एक किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना पर बनी टीम :
बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अफीम की तस्करी कर बालूमाथ से चंदवा की ओर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और बालूमाथ जोगियाडीह मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इन्क्लेट में छिपाई गई थी अफीम :
जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली, जिसमें उनके घुटनों के नीचे इन्क्लेट में छिपाए दो पैकेट अफीम (गादा) बरामद हुए। बरामद अफीम का कुल वजन 1.066 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 1.066 किलोग्राम अफीम, एक जोड़ी इन्क्लेट,एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोनबरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी :
- राजेश कुमार साव (40 वर्ष), पिता नेमधारी साव, निवासी टोटी हेसला, थाना बारियातू, जिला लातेहार
- जितेंद्र कुमार (22 वर्ष), पिता रामेश्वर साव, निवासी पेटो, थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग
छापेमारी दल में कई अधिकारी शामिल:
इस कार्रवाई में एसडीपीओ बिनोद रवानी, सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पुअनि अमित कुमार रविदास, होसेन डांग, रामजी ठाकुर (मकैया टांड़ पिकेट प्रभारी) समेत सैट-6 और आरआरबी-4 के पुलिसकर्मी शामिल रहे।
एसपी ने टीम की सराहना की :
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर बालूमाथ पुलिस टीम की सराहना की है और कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अफीम, गांजा या अन्य मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्टः परमेश पांडे
Highlights