बोकारो रेलवे स्टेशन से 40 किलो के गांजे के साथ महिला तस्कर समेत दो गिरफ्तार

बोकारो: बोकारो रेलवे पुलिस ने एक महिला तस्कर समेत  दो तस्करो को गिरफ्तार किया है,बताया जाता है कि दोनो तस्कर ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर धनबाद एलेप्पी S-3 से उतर रहे थे।

उसके पूर्व इंटेलिजेंस से आरपीएफ को इनपुट मिल चुका था। इसलिए आरपीएफ, जीआरपी, इंटेलिजेंस पहले से ही जाल बिछा चुका था।

जब दोनो तस्करो के बैग की तलाशी ली गई तो 40 किलो गांजा बरामद किया गया आरपीएफ कमांडेंट राजकुमार ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट हटिया के द्वारा सूचना के आधार पर 40 किलो गांजा के साथ एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया।

उनमें प्रेम कुमार चौहान तथा नीरू चौहान शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए तस्कर प्रेम कुमार आसनसोल का निवासी है। वहीं महिला तस्कर धनबाद की है।

बरामद गांजा की कीमत लगभग 6 लाख बताया गया है ,आरपीएफ पुलिस ने दोनों आरोपियों को रेलवे राजकीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया है जिसे जेल भेज दिया गया है।

Share with family and friends: