जावेद अख्तर के खिलाफ कंगना ने दर्ज किया बयान , जानिए पूरी बात

Mumbai आए दिन कंगना को लेकर कोई ना कोई कंट्रोवरसी सामने आ ही जाती हैं.

अब इस कंट्रोवरसी शब्द से कंगना का नाता इतना गहरा हो चूका हैं कि इनका नाम ही कंट्रोवरसी क्वीन पड़ गया.

इस बार फिर उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं.

भले आग पुरानी हो पर उसका धुँआ अब तक निकल रहा हैं.  

कोर्ट में पेशी

कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के खिलाफ एक  स्टेटमेंट दिया था.

जिसपर राइटर जावेद अख्तर भरक गए, जावेद अख्तर का कहना हैं कि

कंगना रानौत ने एक इंटरव्यू के दौरान उनपर गलत एलीगेशन लगाये थे.

 जिसकी वजह से उनकी इमेज पर काफी बुरा असर पड़ा. इसके बाद

 जावेद अख्तर ने कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानी का  केस  दर्ज कराया था.

 सुनवाई अंधेरी की मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही  हैं.

इस सिलसिले में कंगना अंधेरी उपनगरीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश तो  हुईं.

लेकिन  गुनाह स्वीकार नहीं किया. उनके आग्रह पर अदालती  कार्यवाही बंद कमरे में हुई.

कंगना मीडिया के बिच के नही होने देना चाहती थी.

शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कंगना की ये तीसरी पेशी है.

आत्महत्या की कही बात

रिपोर्ट के अनुसार, अदालत में उनकी बहन और गवाह रंगोली चंदेल भी  मौजूद थीं.

जब कंगना ने   कहा कि जब उन्होंने जावेद अख्तर की ऋतिक रोशन से माफी मांगने की

मांग को मानने से इनकार कर दिया. तो अख्तर परेशान हो गये और उन्होंने उनका अपमान किया.

एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि जावेद अख्तर   ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

उन्होंने  ये भी दावा किया था कि उनका सरकार में प्रभाव है और उन्हें जेल हो सकती है.

इतना ही नहीं कंगना के मुताबिक जावेद अख्तर ने कहा कि ,’जनता को यह पता चल

जाएगा कि आपका अफेयर ऋतिक के साथ नहीं बल्कि धोखेबाजों के साथ था.

तो आपका चेहरा काला हो जाएगा, ऐसा होगा जनता में बहुत बदनामी होगी.

आपके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा. हमारे पास सबूत हैं,

उनके पास सभी मंत्रालय हैं, माफी मांगें और खुद को बचाएं. एक अच्छे परिवार की

लड़की शर्म में डूब जाएगी. अगर आपको थोड़ी सी भी शर्म नहीं है इसका सम्मान करो.

अभिनेत्री ने गुनाह स्वीकार नहीं किया , यानि मामले के लम्बा खीचने की संभावना हैं.

वेल देखते हैं की इस मामले में कब तक विराम लगेगा .

कंगना के विवादित बोल पर सहरसा, व्यवहार न्यायालय में याचिका दायर

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =