धनबाद: झरिया में बीसीसीएल के भौरा इस्टर्न जोन एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के दिलीप चक्रवर्ती और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कांग्रेस के महासचिव रंजीत यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. उन्होंने 16 सूत्री मांगों के तहत धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. जिसमें मुख्य रूप से बीसीसीएल के बंद खदानों को चालू कराना, बीसीसीएल जर्जर आवास की मरम्मत कराना, रैयतों को मुआवजा व नियोजन दिलाना, स्थानीय युवकों को आउटसोर्सिंग के जरिए रोजगार उपलब्ध कराना, भौरा में पीने के पानी के लिए पाईप लाइन की व्यवस्था को चालू कराना, विस्थापितों को वाटर सप्लाई की सुविधा उपलब्ध कराने सहित कई मामलों को लेकर धरना दिया गया. इस धरना के दौरान सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहें. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस दल-बल के साथ धरना स्थल पर मौजूद दिखी. धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के महामंत्री और निरसा विधायक अरूप चटर्जी, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष के डी.पी. यादव और दोंनों ही यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे. धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए मनोज मूर्मू गाजे-बाजे के साथ आदिवासी समाज के लोगों के साथ पहुंचे थे.
रिपोर्ट- अनिल