बाघमारा (धनबाद) : असंगठित मजदूरों- बाघमारा में ई-ऑक्शन कोयला उठाव को लेकर
बरोरा क्षेत्र के मुराईडीह कोलियरी में उत्पन्न विवाद के कारण रोजी रोटी पर आफत
आने के बाद शनिवार को असंगठित मजदूर सामने आकर अशांति फैलाने वाले लोगों के
खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
असंगठित मजदूरों: कोलियरी में फैल गयी अशांति
मुराईडीह कांटा घर के समीप मजदूरों की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए
असंगठित मजदूर संघ के अध्यक्ष किशोर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि
मुराईडीह कोलियरी में जब से डीओ होल्डर कन्हाई चौहान का डीओ लगा है तब से
कोलियरी में अशांति फैल गयी है. कन्हाई चौहान का कोयला लोड ट्रक कांटा खराब होने के कारण खड़ी है.
कन्हाई चौहान पर असंगठित मजदूरों ने लगाया आरोप
बावजूद अन्य डीओ होल्डरों से ठेका लेकर कन्हाई चौहान कोलियरी में अपना वर्चस्व स्थापित
करने का काम किया जा रहा है. डंप में वर्षों से कार्यरत मजदूरों द्वारा जब इसका विरोध किया जाता है
तो कन्हाई चौहान अपने शागिर्दों के सहारे गोली बम चलवाकर दहशत का माहौल बना रहा है.
असंगठित मजदूरों: हिंसा फैलाने का आरोप
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि घटना के वक्त का कांटा घर में लगे सीसीटीवी की जांच की जाय. हमलावर कौन है तथा षड्यंत्रकारी कौन है, पता चल जाएगा. वहीं मजदूरों द्वारा कुछ फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है. जिसमें कुछ लोगों के द्वारा हिंसा फैलाने का काम किया जा रहा है. हालांकि इस फुटेज की सत्यता की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है. ये फुटेज कब की है और कहां की है ये जांच का विषय है. वहीं मजदूरों ने कहा कि त्यौहार के समय मजदूरों के पेट मे लात मारने वालों को मजदूरों की हाय लगेगी.
रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी
Highlights















