Bihar Jharkhand News

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने काफिले पर हमले का लगाया आरोप

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने काफिले पर हमले का लगाया आरोप
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने काफिले पर हमले का लगाया आरोप
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा ने दी जानकारी

आरा : जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है. सोमवार की शाम उपेंद्र कुशवाहा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने अपनी बात कहते हुए सीएम नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को टैग भी किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा- ‘अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले.’

लगातार चर्चा में हैं उपेंद्र कुशवाहा

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा अपने बयानों से अभी लगातार चर्चा में हैं. उनके बयान से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी आहत हैं. इन सबके बीच भोजपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है कि उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला हो गया है. हालांकि इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. बताया जाता है कि यह घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर में हुई है. उपेंद्र कुशवाहा जब नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे थे तभी उनके काफिले पर पत्थर चलाए गए.

बक्सर से आरा पहुंचे थे कुशवाहा

बताया जाता है कि आरा के जगदीशपुर के पास कुशवाहा का जमकर विरोध किया गया. इस दौरान विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों और समर्थकों के बीच बवाल मच गया. इसके बाद समर्थकों ने विरोध करने वालों को लाठी डंडों से पीट दिया. हमले में दो लोगों के सिर फट गए. उपेंद्र कुशवाहा बक्सर से भोजपुर जिले में एक निजी कार्यक्रम को लेकर आए थे.

काला झंडा दिखाने के बाद बवाल

यह घटना जगदीशपुर के नयका टोला के मोड़ के पास की है. कुशवाहा लौट रहे थे. कुछ लोग उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे. तभी कुछ लोग विरोध करने भी पहुंच गए. उपेंद्र कुशवाहा की गाड़ी के समीप काला झंडा दिखा दिया. इसके बाद कुशवाहा समाज के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वालों को जमकर पीटा.

लोगों ने ये कहा

जख्मी शख्स ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए वो लोग हमेशा खड़े रहे हैं, लेकिन आज वो समाज तोड़ने का काम कर रहे हैं इसलिए वे उनका विरोध कर रहे थे. शांतिपूर्वक विरोध करने के बाद भी उनके कार्यकर्ताओं ने पीटा है. सिर फट गया है. कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी में केवल गुंडों को पाल रखा है जो आम लोगों का खून बहा रहे हैं.

Recent Posts

Follow Us