लिंक भेजकर करते थे ठगी, चढ़ गए पुलिस के हत्थे……

लिंक भेजकर करते थे ठगी, चढ़ गए पुलिस के हत्थे......

Giridih- गिरिडीह जिले की पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बार फिर से साइबर ठगी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से कई सामान भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें-वाहन चेकिंग के दौरान मिला 5 लाख रुपए, आगे हुआ ये……..

एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के बगोदर एवं गाण्डेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें हैं। इसी सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई।

9 मोबाइल सहित कई सामान बरामद

जिसके बाद टीम के द्वारा छापेमारी की गई और 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों में बगोदर अटकाडीह का अनुज प्रसाद, जामताड़ा करमाटाड़ थाना के हेटकरमाटाड़ का धीरन मंडल शामिल है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 9 सिम और 5 एटीएम बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु आम लोगों को लिंक भेज कर उसका वाट्सएप हैक करके साईबर ठगी करते थे और मिंत्रा एप्प के माध्यम से लोगों के ई वॉलेट का नंबर प्राप्त कर उन्हें कॉल कर उनके साथ पैसों की ठगी करते थे।

ये भी पढ़ें-Breaking-चतरा में सीबीआई ने घूस लेते रंगेहाथ धरा, अब आगे……. 

पुलिस ने बताया कि बीते 6 महीने में 225 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 14 लाख 56 हजार 310 रूपए बरामद हो चुके हैं। साइबर अपराधियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Share with family and friends: