विजय चौधरी ने कहा- सहनी के पिता की हत्या बेहद ही दुखद, CM ने खुद की है बात

विजय चौधरी ने कहा- सहनी के पिता की हत्या बेहद ही दुखद, CM ने खुद की है बात

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के निर्मम हत्या पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है। सरकार ने इस पूरे मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी से सीधी बातचीत की है। विजय चौधरी ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार मुकेश सहनी से एक-एक पहलू पर बात की है। इस बात पर भी चर्चा हुई है कि क्या कोई पहले से दुश्मनी तो नहीं है न। साथ ही नीतीश कुमार ने एसआईटी गठन करने का निर्देश दे दिया था जो कि एसआईटी का गठन हो भी गया है। बिहार में सुशासन स्थापित है। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष का काम लक्षण लगाना। राजद के लोग अपने शासन को क्यों नहीं याद करते हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने डीजीपी से भी बात की है। जल्द से जल्द कार्रवाई करने को निर्देश भी दे दिया है। जो लोग दोषी होंगे,  न्याय के तहत कार्रवाई होगी। नीति आयोग की रिपोर्ट पर विजय चौधरी ने कहा कि संघर्ष करते हुए बिहार आगे बढ़ रहा है, हर मानक पर काम हो रहा है। देश का बजट पेश होगा तो निश्चित तौर पर बिहार को कुछ अच्छा मिलेगा। आईएएस संजीव हंस के आवास पर छापेमारी पर मंत्री ने कहा कि ईडी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई कर रही होगी। अगर गलत होंगे कार्रवाई होगी, ईडी अपना काम कर रही है।

यह भी पढ़े : पिता जीतन सहनी की हत्या की खबर सुन विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे सहनी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: