दरभंगा : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की तेजधार हथियार से हत्या मामले में नया मोड़ आया है। मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी बाबुराम मौके पर पहुंचकर क्राइम सीन का ज्यादा लिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि पुलिस मामले के उद्भेदन बहुत करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि क्राइम सीन के पास से तीन ग्लास बरामद किए गए गए है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अगले छह से आठ घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
दरअसल, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या हाई प्रोफाइल होने के कारण दरभंगा के डीआईजी, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित जिला के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए हैं। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर डॉग स्कॉयड और एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस जीतन सहनी के घर मे काम करने वाले दो लोगो खाना बनाने वाला और दूध वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताते चले कि घटना की जानकारी रात में किन्ही को नहीं मिली। मृतक जीतन सहनी प्रतिदिन सुबह में भजन सुना करते थे। जिसकी आवाज आस पास के लोगों को भी मिला करता था। लेकिन आज सुबह जब भजन की आवाज आस पड़ोस के लोगों ने नहीं सुनी तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद पड़ोस के लोगों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो देखा तो उनका शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद यह बात पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गई और इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।
पुलिस ने 2 संदिग्ध को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
मुकेश सहनी पिता जीतन सहनी हत्याकांड में दरभंगा पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक खाना बनाने वाले तथा दूसरा दूध देने वाला से पूछताछ लगातार चल रही है। डीआईजी बाबू राम ने कहा कि आठ घंटे के अंदर मामले का सफल उद्वेदन होगा।
यह भी पढ़े : Breaking : VIP चीफ सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट