गंगा में डूबे युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने दोबारा किया सड़क जाम

गंगा में डूबे युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने दोबारा किया सड़क जाम

मुंगेर : मुंगेर जिला अंतर्गत सफियासराय थाना क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर से आक्रोशित ग्रामीणों ने लालखां चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को जामकर आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि महापर्व के अंतिम और दूसरे अर्घ्य के दिन हेरुदियारा स्थित पंजाबी घाट पर 20 वर्षीय अभिषेक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया था। प्रशासन द्वारा अबतक युवक की बरामदगी नहीं कराई जा सकी है। जबकि प्रशासन चाहती तो गंगा में महाजाल बिछा लापता हुए युवक को बरामद कर सकती थी। परंतु जिला जिला का आपदा प्रबंधन विभाग मामले की लीपापोती करने में जुटी हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह मनमानी ग्रामीणों द्वारा किसी भी हालत में बरदास्त नहीं की जाएगी। प्रशासन अविलंब गंगा में महाजाल लगाएं और युवक को बरामद करें। अन्यथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहेगा। इधर, एनएच जाम की सूचना मिलते ही सीओ विवेक आनंद साफियासराय थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गंगा में महाजाल लगाने की तैयारी की जा रही है। सुल्तानगंज में महाजाल की उपलब्धता की बात सामने आई है। महाजाल मंगवाया जा रहा है। कार्य में सभी का सहयोग आवश्यक है। इधर, लगभग 12 बजे से नेशनल हाईवे पर लगे जाम से वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई। जिसके कारण आवागमन कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम लगभग तीन घंटे तक लगा रहा।

यह भी पढ़े : गंगा में डूबे युवक का शव न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने घंटों किया NH जाम

यह भी देखें :

कुमार मिथुन की रिपोर्ट

Share with family and friends: