Thursday, August 28, 2025

Related Posts

VIP प्रमुख ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘लोकतंत्र की देन है कि…’

भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहा है। वोट चोरी कर भाजपा सत्ता में आती है। Vip के संस्थापक मुकेश सहनी ने वोट चोरी रोकने के लिए लोगों से साथ देने का किया आह्वान

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने वोटर अधिकार यात्रा के 11वें दिन मुजफ्फरपुर में एक जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि यह धरती शहीद जुब्बा सहनी की धरती है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लोकतंत्र आया। बाबा साहेब ने देश को संविधान दिया जिसमें दलित, अति पिछड़ों, गरीबों को सिर उठाकर जीने का अधिकार दिया गया। जब राजतंत्र था तब लोग दलितों के हाथ से पानी नहीं पीते थे।

यह भी पढ़ें – TRE 4 की अधियाचना एक सप्ताह में भेजी जाएगी BPSC को, शिक्षा मंत्री ने STET को लेकर कहा…

VIP प्रमुख ने कहा कि देश मे जब लोकतंत्र आया तब एक मल्लाह का बेटा प्रदेश में मंत्री बन सका। आज यही लोकतंत्र खतरे में हैं। आज भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग मिलकर इस देश मे वोट चोरी कर रहा है और सत्ता में बैठे हुए है। मुकेश सहनी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होता है और अच्छा काम नहीं करने वाले नेताओं को पांच साल में बदलने का समय आता है।

2014 में नरेंद्र मोदी ने कई वादे किए थे जिसमें 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन वे नहीं दिए। वे तीन बार से पीएम बन रहे हैं। क्योंकि वे आपके वोट से वह पीएम नहीं बन रहे वोट चोरी कर पीएम बन रहे हैं। बिहार के पूर्व मंत्री एवं VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाले समय में हमलोग बेहतर काम करेंगे। बिहार में हमलोग किसी हाल में वोट चोरी नहीं होने देंगे। इसके लिए उन्होंने लोगों से साथ आने का आह्वान किया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–    शादी हुई नहीं पत्नी ने ले लिया बैंक से लोन, 70 आदमी को एक साथ बैंक ने भेजा नोटिस…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe