Deoghar– अबुआ दिशुम अबुआ राज, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखण्ड गठन के 22 वर्ष पूरे
Highlights
होने के अवसर पर स्थानीय शिल्प ग्राम भवन में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि
जिन उद्देश्यों को लेकर झारखण्ड की स्थापना की गई थी, हम उस दिशा में कितना आगे बढ़े,
इसका मूल्यांकन करने की जरुरत है. आज का दिन आत्मचिंतन करने का है. उन्होंने कहा कि
आज का दिन अबुवा दिशुम अबुआ राज का नायक बिरसा मुंडा की तस्वीर हर घरों में लगाने की जरुरत है.
हमें अपने उन पुरखों को दिलों को बसाने की जरुरत है जिनके बदौलत हमें यह राज्य मिला,
मंत्री बादल ने कहा कि हम सिर्फ़ विज्ञापन पर नहीं काम पर विश्वास करते हैं. आज झारखण्ड के हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान है.
अबुआ दिशुम अबुआ राज, बात नहीं काम पर विश्वास-डीसी मंजुनाथ भजंत्री
इस अवसर पर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि इसे धरातल
पर उतारने में जिला के सभी पदाधिकारियों की महती भूमिका है. हम लोग बातों पर नहीं, काम पर विश्वास करते हैं.
आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को धरातल पर उतारनें में सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है.
वहीं मौके पर सावित्री फुले बाई योजना की सभी वक्ताओं ने खूब तारीफ किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के गरीब जनता का विकास हो रहा है.
आज सरकार लोगों के घरों तक पहुंचकर, उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं.
हमारी सरकार में किसानों का कर्ज माफ किया गया, सर्वजन पेंशन योजना लागू कर हर बुजुर्ग को पेंशन दिया गया.