Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई काम नहीं होता था’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश 21 अक्टूबर से ही चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कल यानी 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के समस्तीपुर की रैली में भी नीतीश कुमार ने शिरकत की थी। वहीं आज पहली सभा बक्सर के डूमरांव और दूसरी रैली पटना के फुलवारीशरीफ में किया। इसके बाद सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।मुस्लिम समुदाय के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया -...

भाजपा नेता पर दिनदहाड़े गोलीबारी, बबलू यादव गंभीर रूप से घायल, हिरासत में 3 आरोपी

भागलपुर : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि बबलू यादव अपने घर की छत पर टहल रहे थे। तभी सुर्खिकल निवासी सूरज तांती अपने साथियों के साथ हथियार लेकर वहां पहुंचा और उन पर दो राउंड फायरिंग कर दिया। गोली लगने से भाजपा नेता बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है घटना...

Dhanbad: कुड़मी समाज का फिर से शुरू होगा आंदोलन, 2 नवंबर से महारैली की शुरुआत

Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की। समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को धनबाद में महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मंटू महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को सभा और रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों में कुड़मी जनजाति समाज के लोग जुटेंगे।Dhanbad: 2 नवंबर से कुड़मी समाज की महारैली की शुरुआत रैली झारखंड के सभी...

Giridih में मिला हथियारों का जखीरा, भारी मात्रा में गोला बारुद और हथियारों का…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Giridihजिले के पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकाई नाला और गर्दी के समीप घने जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में छुपा कर रखे गए हथियारों, गोलाबारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- Gumla : गए थे बकरी खोजने मिल गई बम! कुलमुंडा जंगल में फटा बम, ग्रामीण गंभीर… 

Giridih : भारी मात्रा में हथियार बरामद
Giridih : भारी मात्रा में हथियार बरामद

पूरे अभियान की जानकारी गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 154वीं बटालियन के कमांडेंट सुनीलदत्त त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Babulal Marandi ने कांके सीओ पर फर्जी जमाबंदी का लगाया गंभीर आरोप, सीएम हेमंत सोरेन से… 

Giridih : पारसनाथ के जंगलों से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने पारसनाथ के जंगलों में बड़े पैमाने पर हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपा रखी है। इसी सूचना के आधार पर खुखरा थाना क्षेत्र में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, सीएच तोम्बा, ओमप्रकाश वर्मा और खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कछप कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन से मिले बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना… 

सुरक्षाबलों की टीमों ने जंगल में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें सिंटेक्स टंकी के भीतर जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए हथियार, बारूद और अन्य नक्सली सामग्री को बरामद किया गया। इसमें कई देसी हथियार, कारतूस, डेटोनेटर, आईईडी बनाने की सामग्री और नक्सली साहित्य शामिल हैं।

Giridih : मामले की जानकारी देते एसपी
Giridih : मामले की जानकारी देते एसपी

ये भी पढ़ें- करोड़पति बनना है तो सब काम छोड़कर Jharkhand आए, हेमंत सरकार ने कर दिया ऐलान, 8 करोड़… 

मुख्यधारा में लौटे नक्सली नहीं तो की जाएगी कड़ी कार्रवाई-एसपी

एसपी ने बताया कि यह बरामदगी नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने जैसा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि नक्सली अब भी क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने की फिराक में हैं, लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों की सजगता उनके मंसूबों पर लगातार पानी फेर रही है।

ये भी पढ़ें- Chaibasa : नक्सलियों की धरपकड़ को निकले जवानों पर वज्रपात का कहर, CRPF के अधिकारी शहीद, तीन गंभीर… 

एसपी डॉ. विमल कुमार ने दो टूक कहा कि नक्सलियों को झारखंड की धरती पर अब पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी अपील की कि जो लोग अब भी भटके हुए हैं, वे सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत मुख्यधारा में लौट आएं। अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उनका अंत सुनिश्चित है।

नमन नवनीत की रिपोर्ट–

Related Posts

माले-भाजपा छोड़ कई कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन, झामुमो नेता...

Giridih: सरिया प्रखंड के अमनारी पंचायत स्थित चौराटांड में शुक्रवार को आयोजित मिलन समारोह में माले और भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने झारखंड...

Giridih: होटल कलश धाम में पुलिस-प्रशासन का छापा, संदिग्ध हालत में...

Giridih: सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में मंगलवार को प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों के अनुसार, होटल...

Giridih: कोइरीडीह के टिंकू गुप्ता साइकिल से निकले अयोध्या धाम यात्रा पर

Giridih: सरिया प्रखंड के कोइरीडीह गांव निवासी टिंकू कुमार गुप्ता ने शनिवार को एक अनोखी यात्रा की शुरुआत की। वे लगभग 650 किलोमीटर लंबी साइकिल...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel