रांचीः भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकारी कार्यक्रम सरकार आपके द्वार की विफलता से बौखला गए हैं इसलिए लगातार असंसदीय और गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहें।
ये भी पढ़ें- पाकुड़ के बड़ाकुटलो गांव पहुंचे सांसद विजय हांसदा कहा- बीजेपी लाश पर भी राजनीति कर रही है
उन्होंने कहा कि लाखों रुपए राज्य सरकार के खजाने से खर्च किए जाने के बाद भी कार्यक्रम में जनता की भागीदारी नहीं हो पा रही है इसलिए अब तो स्कूल के बच्चे बच्चियों से पंडाल में कुर्सियां भरी जा रही। हेमंत सरकार की लोकप्रियता कितनी है यह इसी से उजागर हो रही।
सीएम के पास विकास की कोई बात कहने को नहीं
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के पास विकास की कोई बात कहने को नहीं है इसलिए केवल बयानबाजी करके अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में भ्रष्टाचार की गंदगी फैला दी है। ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार भरा पड़ा है।
राज्य में केवल लूट मची है, खान खनिज की लूट, बालू-पत्थर की लूट, जमीन की लूट। उन्होंने कहा कि इसे दूर करने का बीड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार का स्वच्छता अभियान किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ने वाला।
हिम्मत है तो बाबूलाल मरांडी के सवालों के जवाब दें
मुख्यमंत्री जी की हिम्मत है तो संकल्प यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य के जिन मुद्दों को उठाया है उसका जवाब मुख्यमंत्री जी दें।
ये भी देखें- JPSC-JSSC की तैयारी के लिए Hemant सरकार देगी मुफ्त कोचिंग, कैसे मिलेगा योजनाओं का लाभ..जानिए
उन्होंने सीएम द्वारा पूजा पाठ का उपहास उड़ाए जाने की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन सनातन का विरोधी है। सीएम को हिम्मत है तो कभी चंगाई सभा और दरगाहों के ऊपर भी बोल कर देख लें।