उज्जैन : केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने परिवार के साथ उज्जैन स्थित महाकाल के दरबार पहुंचे। उनके साथ उनकी मां और बहन एवं जीजा (जमुई से सांसद अरुण भारती) के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में हुई ‘भस्म आरती’ में वे शामिल हुए। इस दौरान सांसद चिराग पासवान पीले रंग के धोती-कुर्ता में नजर आए।
Highlights
महादेव का धन्यवाद करने आया हूं – चिराग
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि श्री महाकाल ने इतना कुछ दिया एक ऐसे समय पर जब शायद मुझसे सब कुछ छिन गया था। बाबा का ही आशीर्वाद रहा कि आज मैं यहां तक पहुंचा हूं। आज मेरा पूरा परिवार, मेरी मां, मेरी बहन, मेरे जीजा, मेरे भांजे, मेरी भांजियां, मेरे तमाम साथी-सहयोगी और तमाम मेरे रिश्तेदार आज सबके साथ महादेव का धन्यवाद करने आया हूं।
महादेव का प्रण लेकर जा रहा हूं
चिराग ने कहा कि श्री महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं और अपने लिए प्रण लेकर जा रहा हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश को विकसित देश बनाने का संकल्प दिया है जिसमें हम सभी प्रयासरत हैं। उनके इस संकल्प को हम पूरा कर सकें आज मैं यही कामना करके जा रहा हूं।
यह भी देखें :
चिराग ने किया ‘आहार’ वैश्विक खाद्य मेले का उद्घाटन
इससे पहले मंगलवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि भारत का लक्ष्य वैश्विक खाद्य केंद्र बनना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए घरेलू कारोबारियों को वैश्विक मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पादों के उत्पादन को प्राथमिकता देने की जरूरत है। उन्होंने यहां ‘आहार’ अंतरराष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेले के 39वें संस्करण का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़े : CM नीतीश के नेतृत्व में इस मामले में Bihar बन रहा अव्वल, सात निश्चय योजना के तहत…