बोकारोः बीएसएल के द्वारा विस्थापित पुनर्वास भर्रा का पानी का पाइपलाइन काटे जाने के विरोध में महिलाओं ने बाल्टी-बर्तन के साथ बोकारो निवास सड़क को जाम किया। इस दौरान महिलाओं ने बोकारो प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पानी कनेक्शन को जोड़े जाने की मांग की।
भर्रा को बोकारो स्टील ने ही बसाया है। उनके पानी के लिए बोकारो स्टील के पाइप लाइन से ही पाइप कनेक्शन लगाया गया है।
महिलाओं का कहना है कि जब भर्रा बोकारो स्टील के द्वारा बसाया गया है, फिर पानी का कनेक्शन काटा जाना कैसे उचित है। हमें पानी से महरुम कर फिर से उजाड़ा नहीं जा सकता। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, हम सड़क को जाम कर बैठे रहेंगे।