धनबाद का सस्पेंस कब होगा खत्म

धनबाद का सस्पेंस कब होगा खत्म

रांची: 2024 का लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी पार्टी अपने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर रही हैं, बीजेपी की ओर से झारखंड की 14 में से 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

लेकिन जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है उसमें सबसे हॉट सीट धनबाद की है. धनबाद लोकसभा में 25 मई को लोकसभा चुनाव होने वाला है.

प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है. लेकिन अभी तक न तो बीजेपी ने और न ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. 2019 के चुनाव में भाजपा ने पीएन सिंह को तीसरा मौका दिया था जबकि कांग्रेस की ओर से कीर्ति आजाद चुनावी मैदान में उतरे थे.

पीएन सिंह को उस चुनाव में जीत मिली थी. इस बार भाजपा क्या करती है इस पर कांग्रेस की निगाहें टिकी हुई है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो भाजपा इस बार धनबाद से अपना प्रत्याशी बदल सकता है.

वर्तमान परिस्थितियों को लेकर पीएन सिंह का किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.भाजपा सूत्रों की मानें तो पीएन सिंह भी टिकट के दावेदार हैं लेकिन उनके अलावा भी कई उम्मीदवार टिकट की रेस में शामिल हैं.

दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने झारखंड में अब तक एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. परंपरागत रुप से धनबाद की सीट कांग्रेस को जाती रही है. कांग्रेस पार्टी के राज्य इकाई द्वारा धनबाद सीट को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही है.

Share with family and friends: