जीजा के प्यार में पति की हत्या
Aurangabad–नवीनगर का चर्चित धनंजय हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस अनुसंधान के मुताबिक धनंजय यादव की हत्या कोई और नहीं उसकी पत्नी ने करवायी थी.
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से कांड का उद्भेदन करने में सफलता मिली.
अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी मिली कि मृतक धनंजय यादव की पत्नी संध्या देवी का अपने ही जीजा लल्लू यादव के साथ प्रेम संबंध था. जीजा के प्यार में पागल संध्या ने अपने पति की हत्या करवा दी.
लल्लू यादव ने रिसियप थाना क्षेत्र के धनु बिगहा के शिव कुमार और दुधैला निवासी कृष्ण कुमार चौधरी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. तीनों ने हॉकी स्टीक से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी थी.
पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया मोटरसाईकिल और टूटा हुआ हॉकी स्टिक भी बरामद कर लिया है. सारे आरोपियों को जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले का उद्भेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा किया गया.
रिपोर्ट- दीनानाथ
इसे भी पढ़ें-