MUNGER: गंगा नदी में केंद्र की कोई भी योजना नहीं चलने देंगे. गंगा में जहाज चलाने की योजना कभी भी सफल नहीं हो पाएगी. यह बातें जेडीयू के राष्टीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. मुंगेर के डकरा सतखजुरिया दुर्गास्थान में आयोजित जन संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा गंगा में इस कदर गाद जमा है कि जगह जगह गाद का पहाड़ बन गया है, जबकि केन्द्र सरकार गंगा में पानी वाला जहाज चलाने की बात करती है.

गंगा में जहाज चलाना जनता के पैसों की लूटः ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि जहाज चलाने की योजना जनता के
पैसों का पूरी तरह से लूट है, जिसे जदयू कभी सफल नहीं होने देगा.
उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर गंगा में केन्द्र सरकार की कोई योजना
नहीं चलने देंगे. गंगा मछुआरों का है, मछुआरे आराम से गंगा में जाल लगाकर मत्स्यमाही करें और परिवार का भरण पोषण करें.
कटाव की समस्या का समाधान कराया जाएगा
कटाव की समस्या पर उन्होंने कहा कि पटना वापस लौटने
पर मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री से बातचीत कर जल्द ही
इंजीनियर की टीम को यहां भेजने का काम करेंगे.
ताकि क्षेत्र को गंगा कटाव से बचाया जा सके.