Haryana की तरह जीतेंगे फिर से चुनाव, शाहनवाज हुसैन ने पीएम को लेकर कहा…

Haryana

Haryana

पटना: बिहार में एक तरफ बुधवार को उप चुनाव को लेकर मतदान होना है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का उद्घाटन करने बिहार आ रहे हैं। उप चुनाव के मतदान के दिन प्रधानमंत्री के बिहार दौरा और उप चुनाव को लेकर राज्य की सियासत चरम पर है। इतना ही नहीं बिहार में उप चुनाव के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव की तपिश भी बिहार में देखी जा रही है। इन सभी मामलों को लेकर पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक बार फिर बिहार के चार विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के साथ झारखंड में सरकार बनाने का दावा किया।

नीतीश के नेतृत्व में लहरायेंगे विजयी पताका

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव है। बिहार की जनता मन बना चुकी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और विपक्ष जीरो पर आउट होगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में बिहार में विकास की धारा बह रही है। बिहार में विकास के कामों पर जनता मुहर लगाएगी। विपक्षी बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन जिस दिन परिणाम आएगा उस दिन उन्हें सच्चाई पता चल जाएगी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की जनता को कितना विश्वास है।

जनता जानती है सोरेन सरकार ने क्या किया

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हरियाणा की तरह एक बार फिर हम झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव जीतने जा रहे हैं। झारखंड में हेमंत सरकार ने जिस तरह से भ्रष्टाचार किया है वह जनता जानती है। झारखंड में आदिवासियों का अपमान किया गया, उनकी जमीनें छीनी गई, झारखंड के लोगों को लूटा गया। हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार में जेल गए और बाहर आने के बाद ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे कोई स्वतंत्रता सेनानी हों। उन्हें ये मालूम नहीं कि सबको मालूम है कि वे भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं। झारखंड और महाराष्ट्र में हमलोग एक बार फिर विजयी पताका लहरायेंगे।

दरभंगा एम्स बिहार के लिए बड़ी सौगात

शाहनवाज हुसैन ने दरभंगा एम्स के उद्घाटन को लेकर कहा कि बिहार की जनता पलकें बिछा कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रही है। प्रधानमंत्री भी बिहार की जनता से प्यार करते हैं। वे एम्स का शिलान्यास करने आ रहे हैं इससे बिहार में ख़ुशी की लहर है। दरभंगा में एम्स बन जाने से दरभंगा, कोस, पूर्णिया प्रमंडल समेत उत्तर बिहार को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। सब जानते हैं कि केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ी सौगात दी है। यह एक प्रतीक है कि लोग जानते हैं कि नरेंद्र मोदी बिहार और बिहार की जनता से प्यार करते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Modi-Yogi के ‘एक रहोगे सेफ रहोगे’ के बयान से विपक्ष हताश है, भाजपा ने कहा कि ‘उन्हें डर है कि…’

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Haryana Haryana Haryana Haryana Haryana Haryana

Haryana

Share with family and friends: