रांची: नक्सली अपने बच्चों को देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करवा रहें है इसका खुलासा एनआइए के जांच में सामने आया है.
Highlights
माओवादी के एरिया कमेटी सदस्य प्रद्युमन शर्मा की भतीजी तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है.
नक्सली प्रद्युमन शर्मा की भतीजी के मेडिकल की पढ़ाई के लिए 13 लाख 70 हजार 500 रुपये ये रकम लेवी के तौर पर वसूले गये थे.
मंगलवार को एनआइए ने उक्त राशि को जब्त कर लिया है.
एनआइए की जांच में यह बात सामने आयी है कि प्रद्युमन शर्मा, उसके भतीजे तरुण की बहन की पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज को 1.13 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये हैं.
अभियुक्तों का कहना था कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज को यह रकम अपने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर चुकाया है. जबकि, जांच एजेंसी के अनुसार, उक्त राशि लेवी के रूप में वसूली गयी थी.