रांची: रक्षाबंधन के अवसर पर झारखंड सरकार ने महिलाओं को खास उपहार देते हुए मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खातों में भेजनी शुरू कर दी है।
जुलाई माह की 2500 रुपये की किस्त राज्य के कई जिलों में लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में पहुंच चुकी है, जबकि शेष जिलों में शनिवार तक राशि पहुंचने की संभावना है।
सरकार ने सभी जिलों के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशकों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि रक्षाबंधन से पहले भुगतान हर हाल में पूरा किया जाए।
इसके लिए सभी जिलों को आवश्यक फंड भी समय पर आवंटित कर दिया गया था। हालांकि, जिन महिलाओं का ई-केवाईसी पूरा नहीं है, उनके खातों में फिलहाल राशि का भुगतान रोका गया है।
्र