नालंदा : बिन्द थाना क्षेत्र के अमावां गांव में करंट से युवक की मौत हो गई। मृतक शेखपुरा जिला निवासी पदारथ राम का पुत्र विपिन कुमार है। सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में उसकी ससुराल है। वह डेकोरेशन का काम करता था। इसी सिलसिले में अमावां गांव आया हुआ था। मौत के बाद ग्रामीणों ने बेनार-सकसोहरा मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया।
ग्रामीणों ने बताया कि वह पीपल के पेड़ पर चढ़कर डेकोरेशन के लिए लगाया गया तार हटा रहा था। इसी दौरान बिजली प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दी। जाम रहने से गाड़ियों की रफ्तार रुक गई। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे और लोगों को समझाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
यह भी देखें :
वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, एक जख्मी
वहीं इसी तरह नूरसराय थाना इलाके के गोविंदपुर बेलदरिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार साला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहनोई जख्मी हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद का गिरिराज सिंह पर तंज, कहा- लालकृष्ण आडवाणी ने भी की थी यात्रा, याद है न
राजा कुमार की रिपोर्ट