29.2 C
Jharkhand
Wednesday, April 17, 2024

Live TV

भारत की टीम ने इज़्ज़त बचाई, अफ़ग़ानिस्तान को 66 रनों से हराया, अगर- मगर के फेर में अब सेमीफाइनल तक का सफर

20-20 विश्वकप में आखिरकार भारतीय टीम को जीत का स्वाद मिला

हालांकि इससे पहले ही वह टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया।

इस जीत ने रन औसत में भारतीय टीम को अपेक्षित सफलता दिला दी लेकिन सेमीफाइनल में उसका पहुंचना कई अगर-मगर के बीच फंसा हुआ है।

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 211 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन अफगानिस्तान की टीम 144 रन ही बना पाई।

अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विेकेट लिए और ये बताया कि आखिर उन्हें टीम से बाहर रखने पर कप्तान विराट कोहली की आलोचना क्यों हो रही थी।

vvv

हालांकि ये कहा जा सकता है कि बहुत देर कर दी मेेहरबां आते आते

लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी रंग में लौटी।

ट्वेंटी ट्वेंटी विश्वकप से लगभग बाहर हो चुकी भारतीय टीम टूर्नामेंट बचाने नहीं

बल्कि बची खुची इज्जत बचाने उतरी और उसने 20 ओवर में 210 रन बनाए।

रोहित शर्मा का बल्ला बोला और के.एल.राहुल भी लय में आए।

आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं।

रोहित ने 47 गेंदों पर 74 रन बनाए।

रोहित की पारी उनकी प्रतिष्ठा के अनुरुप न सही लेकिन उनके फॉर्म में लौट आने का एलान जरुर करती है।

के.एल.राहुल की पारी आकर्षक रही।

उन्होंने 69 रन की पारी खेली।

भारतीय पारी में तड़का लगाया पिछले कुछ दिनों से आलोचना के केंद्र में रहे हार्दिक पांड्या ने 13 गंदो पर 35 रन बनाकर।

ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर ही 27 रन बनाए।

पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का किया लोकार्पण, बोले- ये हमारे भारत की सनातन संस्कृति है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles