रास्ते के लिए 100 घंटे का सत्याग्रह

दानापुर: मंगलवार को दानापुर के लोदीपुर चांदमारी सड़क को सेना के द्वारा जबरन बंद करने को लेकर लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन और ऑल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के द्वारा दानापुर के डीपीएस मोड़ के पास 100 घंटे का सत्याग्रह शुरू किया गया है। 100 घंटे के इस सत्याग्रह आंदोलन के पहले चरण में मंगलवार 24 अगस्त को 10 बजे दिन से 26 अगस्त 12 बजे दिन तक 50 घंटे का धरना एवं दूसरे चरण में 27 अगस्त को 11 बजे दिन से 29 अगस्त को 1 बजे दिन तक भूख हड़ताल किया जाएगा। 

सेना के द्वारा बैरेक संख्या-1 के आम रास्ते को बंद कर दिया गया जिसको लेकर लोदीपुर चांदमारी के सैंकडो ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो रास्ते के बंद होने से इलाके के चांदमारी, लोदीपुर, सिकन्दपुर, रघुरामपुर, महुअरी बगीचा, बृजनारायणपुर सहित 22 गांवों के लगभग 15 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। एनएच 30 से मात्र 300 मीटर की दूरी को दूसरे रास्ते से 6-8 किलोमीटर घूम कर जाने को ग्रामीण विवश है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क बंद होने की वजह से कई विद्यार्थियों की पढ़ाई छुट गयी तो दूसरे रास्ते से अस्पताल ले जाने के क्रम में कई मरीजों की जान चली गयी। सत्याग्रह कर रहे ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित चार मार्गों के निर्माण तक कम से कम लोदीपुर चांदमारी रास्ते से ग्रामीणों को आने-जाने दिया जाए। इनकी मांग है कि शांतिपूर्ण वार्ता के लिए दानापुर एसडीओ द्वारा बुलाकर प्रतिनिधि मंडल के ऊपर दर्ज मुकदमा दानापुर थाना केस संख्या 559/20, 29.09.2020 समेत आंदोलन के दौरान सभी दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाये।

रिपोर्ट : अनिल कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =