41 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

FIFA World Cup 2022: कतर को हरा इक्वॉडोर ने की शानदार शुरुआत

FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है और पहले मैच में

इक्वॉडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हराते हुए शानदार शुरुआत की है.

पहले हाफ में ही इक्वॉडोर ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी जो उनके लिए काफी साबित हुई.

इक्वॉडोर के लिए एनर वलेंसिया ने दोनों गोल दागे और अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.

इसके साथ ही वलेंसिया वर्ल्ड कप में चार गोल दागने वाले इक्वॉडोर के पहले खिलाड़ी बने हैं.

पहले हाफ में इक्वॉडोर ने दागे दो गोल

मैच के तीसरे मिनट में ही इक्वॉडोर ने गोल दाग दिया था और इसका जश्न भी मना लिया,

लेकिन रेफरी ने VAR के जरिए इस गोल को रद्द घोषित किया था.

यह गोल वलेंसिया ने किया था और 16वें मिनट में उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में

तब्दील करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे किया. 31वें मिनट में वलेंसिया ने शानदार हेडर लगाते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे किया. यह गोल कतर के डिफेंस की गलती के कारण हुआ था क्योंकि किसी ने भी वलेंसिया को मार्क नहीं किया.

22Scope News

FIFA World Cup 2022: दूसरे हाफ में कतर ने दिखाया जुझारूपन

दूसरे हाफ में कतर का खेल पहले हाफ की अपेक्षा कहीं बेहतर रहा और उन्होंने लगातार मौके बनाने की कोशिश की. 67वें मिनट में पेड्रो मिगेल ने कतर के लिए गोल करने की बड़ी उम्मीद जगाई थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इस बीच इक्वॉडोर ने भी एक-दो ऐसे मूव बनाए जब कतर फैंस की सांसें अटक गई थी, लेकिन डिफेंस ने अपनी टीम का बचाव किया. अंतिम के कुछ मिनटों में कतर की टीम अधिक आक्रामक दिखी तो वहीं इक्वॉडोर ने बचाव की मुद्रा अपनाई.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles