गिरिडीह: गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भी मतदान निराशाजनक रहा। शाम पांच बजे तक 68.30 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।
2019 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां 69.56 फीसदी मतदान हुआ था। इस प्रकार इस उपचुनाव में 1.26 प्रतिशत वोट कम पड़े हैं।
आज जब इसकी अंतिम रिपोर्ट आएगी, तब ऐसी संभावना है कि कुछ प्रतिशत वोट बढ़ेगा।
चुनाव के दौरान झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन के एक मतदान केंद्र के अंदर जाने की सूचना पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने गिरिडीह डीसी से रिपोर्ट मांगते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने कहा कि ऐसी सूचना मिली थी, जिस पर डीसी को आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश दिया गया।
मतदान के दौरान गांडेय में 1 बैलेट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 7 वीवी पैट बदले गए। गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप वर्मा के बीच संघर्ष है।