Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Dhanbad: कुड़मी समाज का फिर से शुरू होगा आंदोलन, 2 नवंबर से महारैली की शुरुआत

Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की। समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को धनबाद में महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मंटू महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को सभा और रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों में कुड़मी जनजाति समाज के लोग जुटेंगे।Dhanbad: 2 नवंबर से कुड़मी समाज की महारैली की शुरुआत रैली झारखंड के सभी...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर कराएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने आज बड़ी बात कह दी है। इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी योजनाओं पर बात की। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया। अब हम जीत के बाद यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।तेज प्रताप ने लालटेन युग के अंत...

Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Kairo : जिला अंतर्गत कैरो थाना क्षेत्र के खरता पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुल के टूट जाने से क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कैरो प्रखंड को कई गांवों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसके क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हैं। वाहन तो दूर, अब पैदल पार करना भी जोखिम भरा हो गया है।Kairo : ग्रामीणों में भारी...

29 IAS अधिकारियों का तबादला, शशि शेखर बने पटना के नए उप नगर आयुक्त

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा (IAS) के 29 पदाधिकारियों का राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है। शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इन पदाधिकारियों के तबादलते की अधिसूचना जारी की। कुमारी सीमा को बीएमएसआईसीएल का मुख्य महाप्रबंधक (क्रय) बनाया गया है। जबकि बीएमएसआईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक नजर हुसैन को पंचायती राज विभाग में संयुक्त सचिव एवं महाप्रबंधक रविंद्र कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण का संयुक्त सचिव बनाया गया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित होने वाले पदाधिकारियों की सेवा एवं भूमि सुधार विभाग सौंपी गई है।

मुजफ्फरपुर के नगर दंडाधिकारी रविशंकर शर्मा को गया का अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), नगर विकास के उप सचिव राहुल वर्मन को बिहार राज्य आवास बोर्ड का भू-संपदा पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव, सारण के अपर समाहर्ता शंभू शर पांडे को मोतिहारी का उप विकास आयुक्त, पूर्णिया के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मुकेश कुमार को सारण का अपर समाहर्ता, गया के अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था शशि शेखर को पटना नगर निगम का उप नगर आयुक्त, वैशाली के जिला पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र राम को बीएमएसआईसीएल का महाप्रबंधक (क्रय), आपदा प्रबंदन के ओएसडी शैलेश चंद्र दिवाकर को बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का प्रशासी पदाधिकारी, गया के संयुक्त आयुक्त वृंदा लाल को राज्य स्वास्थ्य समिति में समकक्ष पद पर पदस्थापन हेतु स्वास्थ्य विभाग को सेवा दी गई है।

Adobe Scan 27 Sep 2024 1 page 0001 22Scope News Adobe Scan 27 Sep 2024 1 page 0002 22Scope News Adobe Scan 27 Sep 2024 1 page 0003 22Scope News Adobe Scan 27 Sep 2024 1 page 0004 22Scope News Adobe Scan 27 Sep 2024 1 page 0005 22Scope News

यह भी देखें :

गया के वरीय उप समाहर्ता रविंद्र कुमार दिवाकर को पटना का अपर समाहर्ता (विशेष कार्यक्रम), बिहार तकनीकी सेवा आयोग के ओएसडी मेधावी को शिवहर का अपर समाहर्ता, गया के अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुमार पंकज को गया का अपर जिला दंडाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार, नालंदा के वरीय उप समाहर्ता को रवींद्र कुमार को पूर्णिया का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, समस्तीपुर के वरीय उप समाहर्ता पवन कुमार मंडल को कैमूर का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वैशाली के वरीय उप समाहर्ता अमन कुमार सुमन को मधेपुरा का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कैमूर के वरीय उप समाहर्ता डॉ. संजीव कुमार सज्जन को मधुबनी का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बने हैं।

यह भी पढ़े : बिहार में 7 IAS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Related Posts

‘BJP-JDU सरकार ने किया बिहार की आस्था पर आघात, छठ यात्रियों...

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के महासचिव अविनाश पांडे ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते...

Bihar Election 2025 : चिराग ने छेड़ी मुस्लिम मुख्यमंत्री की बात...

Bihar Election 2025 : चिराग ने छेड़ी मुस्लिम मुख्यमंत्री की बात तो तेजस्वी ने दिखाया आईना, बोले पाकिस्तान भेजने वाले ... पटना :  बिहार विधानसभा...

Bihar Politics : Income Tax Notice पर सांसद पप्पू यादव के...

Bihar Politics : Income Tax Notice पर सांसद पप्पू यादव के बागी तेवर, गृहमंत्री और स्थानीय सासंद लगाया बड़ा आरोप पटना :   अपने व्यवहार से...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel