Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

3 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

लखीसराय : लखीसराय पुलिस अधीक्षक (SP) अजय कुमार कार्यालय में तीन लाख का इनामी व 15 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर रावण कोड़ा ने एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि जिले के पीरी बाज़ार कजरा बुन्नूबगीचा व चानन थाना के जंगलों में एसटीएफ, लखीसराय पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सूचना भी संग्रह किया जा रहा था उसी दौरान एसटीएफ की लगातार प्रयास से मुंगेर लखीसराय एवं जमुई के 26 से ज्यादा नक्सली कांडों में फरार तीन लाख का इनामी नक्सली एरिया कमांडर रावण कोड़ा पिता मुगल कोड़ा और साकिन शीतला कोडासी लखीसराय ने आत्मसमर्पण किया है।

नक्सली रावण कोड़ा का बिहार के अलावे झारखंड व छत्तीसगढ़ में काफी सक्रिय रहा है

उन्होंने बताया कि नक्सली रावण कोड़ा का बिहार के अलावे झारखंड और छत्तीसगढ़ में काफी सक्रिय रहा है। लखीसराय में वर्ष 2013 में कुन्दर हॉल्ट के निकट धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में नक्सल घटना को अंजाम दिया था। घटना में यात्री जवान एवं पदाधिकारी की हत्या कर उनके हथियार को लूट लिया गया था। इस घटना के अलावे रावण कोड़ा के द्वारा निम्नलिखित घटना का अंजाम दिया गया है। जिसमें वर्ष 2022 में मोहलिया से धर्मवीर यादव का अपहरण एवं उनके घर पर गोलीबारी की घटना व पीरीबाजार से डीलर पुत्र के अपहरण एवं पुलिस से मुठभेड़ वर्ष 2018 में खड़गपुर मुंगेर में झील निर्माण में लगे सात वाहन को जलाकर आठ मजदूरों का अपहरण कर लेना। वर्ष 2021 में मुंगेर में आजीमगंज मुखिया परमानंद टुडू की गला काटकर हत्या की गई थी और कई पुलिस मुठभेड़ सहित दो दर्जन से ज्यादा संगीन नक्सली कांडों में संलिप्त रहे हैं।

यह भी पढ़े : वाहन चेकिंग के दौरान 4 अपराधी गिरफ्तार, 2 पिस्टल व लाखों रुपए बरामद

यह भी देखें :

विश्वनाथ कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe