पूर्वी चंपारण: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और फिर भी बिहार में अवैध रूप से शराब का कारोबार और तस्करी जोरों पर है। अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण में पुलिस ने नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में कार्रवाई करते हुए एक ट्रांसपोर्ट गोदाम से हजारों लीटर कच्चा स्पिरिट जब्त किया है। पुलिस ने मौके से पांच शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। मामले में पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल के डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी में पुलिस ने तीन हजार लीटर स्पीरिटी जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों ने अपनी पहचान अवधेश कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, शिवजी सिंह, मुकेश कुमार के रूप में बताया। उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार जिले में कई ऐसे ट्रांसपोर्टर हैं जिन्होंने केमिकल के नाम पर अवैध लाइसेंस बनवाया है और अवैध रूप से स्पिरिट की तस्करी करते हैं। पुलिस अब जिले के सभी ट्रांसपोर्टरों की जांच करेगी। पुलिस जब्त स्पिरिट की जांच में जुट गई है कि आखिर इतनी मात्रा में स्पिरिट आया कहां से।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Jan Suraj ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, ये लोग करेंगे चुनाव प्रचार
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
East Champaran East Champaran East Champaran
East Champaran
Highlights