क्यूट तैमूर और जेह के साथ स्विट्ज़रलैंड में छुट्टी मना रहे सैफ और करीना

MUMBAI: इस बार नए साल के मौके पर कई सेलेबस विदेश यात्रा करते हुए नजर आए.

बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर भी न्यू इयर मनाने इंडिया से बाहर गई हुई हैं. करीना कपूर इन दिनों अपने पति सैफ अली खान और बच्चे तैमूर और जेह के साथ अपने फेवरेट प्लेस स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं.

kareena kapoor 22Scope News
क्यूट तैमूर और जेह के साथ स्विट्ज़रलैंड में छुट्टी मना रहे सैफ और करीना 3 22Scope News


फैशन को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं करीना


एक्ट्रेस आए दिन अपने फैशन और फिल्म्स को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं . वो आये दिन अपनी और फैमली की तस्वीरे शेयर करती रहती हैं. जिसपर अक्सर लोग काफी प्यार बरसते नजर आते हैं . इस बार भी एक्ट्रेस की एक फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं . दरअसल एक्ट्रेस ने स्विट्जरलैंड की के फैमिली ट्रिप की कुछ तस्वीरे शेयर की हैं . जिस फोटो में उनका बेटा तैमूर अली खान काफी मस्ती भरे मूड में नजर आ रहा हैं .

तैमुर की फोटो को किया शेयर

taimur 22Scope News
क्यूट तैमूर और जेह के साथ स्विट्ज़रलैंड में छुट्टी मना रहे सैफ और करीना 4 22Scope News


करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बड़े बेटे तैमूर अली खान की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा श्बिग मूड 2023 माई टिम टिमश्. इस फोटो में तैमुर काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं . तैमूर अपने दोनों हाथों को उठाए हुए वी का एक्शन करते हुए दिख रहे हैं. तैमूर अली खान की ड्रेस पर स्पाइडर मैन का स्टीकर भी देखा जा सकता है. इस फोटो में तैमूर ने चश्मा लगा रखा हैं. लोग अब इस फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. मासी करिश्मा कपूर ने भी इस फोटो पर एमोजी कमेंट करते हुए प्यार लुटाया हैं.


फैमिली के साथ मनाया नया साल


करीना कपूर खान ने नए साल को स्विट्जरलैंड में अपनी पूरी

फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर

कई सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं . इस तस्वीर में एक्ट्रेस को

उनके पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ देखा जा सकता.

इस पिक्चर में एक्ट्रेस ग्रीन ग्लिटर ड्रेस में नजर आ रही हैं.

करीना ने हाई हील्स के साथ गले में सिंपल चेन से लुक कम्पलीट किया हैं .

जिसमे एक्ट्रेस काफी खुबसूरत नजर आ रही हैं .

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img