बोकारो : बेरमो अनुमंडल के खेतको बस्ती निवासी 17 वर्षीय युवक कमरान अंसारी का शव चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के भण्डारीदह, राजाबेदा से बरामद किया गया। युवक 3 दिन पहले तेनुघाट के दामोदर नदी में डूब गया था।
रांची से आए एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय टीम संयुक्त रूप से शव की तलाश कर रही थी। एनडीआरएफ टीम कल तक शव बरामद करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन शव बरामद करने में विफल रहा।
आज स्थानीय गोताखोरों ने राजबेदा स्थित दामोदर नदी से शव को बरामद किया। युवक के परिजन द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।