दानापुर जीआरपी ने भारी मात्रा में शराब की नष्ट

दानापुर : राजधानी पटना के दानापुर से एक खबर आ रही है। दानापुर जीआरपी के द्वारा पकड़े गए विदेश शराब का विनष्टीकरण किया गया। 42 कांडों में 850 लीटर शराब को विनष्टीकरण किया गया  जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि ये विनष्टीकरण मजिस्ट्रेट और उत्पाद निरीक्षक रेल डीएसपी के मौजूदगी में विनष्टीकरण खगौल के जोड़ा तालाब के पास किया गया।

रजत राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: