रांची: आईटीआई रांची में, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं प्रवर कोटि प्राचार्य अंजू अग्रवाल के मार्गदर्शन में, विश्व बंधुत्व और महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट तपेश्वर महतो के नेतृत्व में, एनसीसी कैडर के सभी प्रशिक्षणार्थियों, अध्यनरत अन्य प्रशिक्षणार्थियों, और कर्मचारियों द्वारा संस्थान परिसर और कार्यशाला में स्वच्छता अभीयान चलाया गया।
इस मौके पर, स्वच्छता और साफ-सफाई की आदतें को प्रोत्साहित की गईं, और मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी आशीष कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी विजय बेदिया, सुधीर तिग्गा, राम किशुन उरांव, मार्शल उमंग, कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, और अन्य कार्यरत सफाई कर्मी भी शामिल थे। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत, 15 अक्टूबर तक तय किए गए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर, आईटीआई के अधिकारी, कर्मचारी, और प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित थे।