अररिया : अररिया के पलासी बाजार स्थित एक कंप्यूटर की दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं दुकान में सोए हुए दुकानदार दिनेश चौधरी की झुलसकर मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि देर रात अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी जिसमें दुकान में सोए हुए दुकानदार की मौत हो गई। आसपास के लोग और परिजन जबतक पहुंचे तबतक सब कुछ जलकर खाक हो चूका था। घटना की सूचना पर पलासी थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। वहीं इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मंटू भगत की रिपोर्ट















